चल रही शीत लहरी को देखते हुए सीपी हॉस्पिटल ने बांटी निशुल्क दवाइयां किया स्वास्थ्य परीक्षण
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
![](http://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2024/12/Screenshot_20241214-184819_WhatsAppBusiness.jpg)
![](http://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2024/12/Screenshot_20241214-184813_WhatsAppBusiness.jpg)
कायमगंज/फर्रुखाबाद
शमशाबाद क्षेत्र के गांव फैजाबाग में चल रही शीत लहरी के मद्देनज़र समर्पण सेवा समिति व सीपी मल्टी स्पेशिलिटी हॉस्पिटल ने निशुल्क स्वास्थ्य प्रशिक्षण कर 210 मरीजों को दवाइयां वितरित की।गंभीर मरीजों को हॉस्पिटल रेफर किया गया।
सीपी मल्टी स्पेशिलिटी हॉस्पिटल द्वारा डॉ मिथिलेश अग्रवाल के निर्देशन पर चल रहे निशुल्क केम्पो के क्रम में ग्राम फैजाबाद में जे के मार्केट में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कैंप लगाया गया। कैंप का शुभारंभ वरिष्ठ भाजपा नेता जय गंगवार व बीके गंगवार द्वारा किया गया।हॉस्पिटल के चिकित्सक डॉक्टर शिवम त्रिपाठी ने वर्तमान में चल रही शीत लहरी के प्रकोप के कारण सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार के मरीजों की बहुतायत रही। इसके अलावा हड्डी, न्यूरो व नाक,कान, गला,के भी मरीज अधिक संख्या में पहुंचे। में ग्राम कुइयाखेड़ा, संत कुइयां,दलेलगंज,रजलामई सहित फैजाबाद के 210 मरीजो का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण व दवाइयां वितरित की गई। वहीं कुछ मरीजों को समय-समय पर सुपर स्पेशलिटी के चिकित्सकों को दिखाने के लिए हॉस्पिटल बुलाया गया।शिविर के मरीजों का डॉ मंगल पांडे द्वारा हॉस्पिटल में रियायती दरों पर उपचार किया गया। कैंप में ग्राम प्रधान रजत,सोनू गंगवार,नरेश चंद्र,विपिन कुमार, हर्ष गंगवार,संजीव गंगवार, मनोज कुमार,राजीव गंगवार, मुकुल गंगवार, आशु सक्सेना, नितिन गंगवार, मुन्नालाल गुप्ता, गोपी सक्सेना,मुकुल सक्सेना, विमला सिंह सहित अनेक लोगों का सहयोग रहा।
Post Comment