आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर लखनऊ से हरियाणा जा रही कार ने पीछे से ट्रक में मारी टक्कर तीन लोग घायल
ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुआँधार

कन्नौज। लखनऊ से हरियाणा जा रही कार चालक को झपकी आने से आगे जा रही ट्रक से जा टकराई। हादसे में एक परिवार के तीन लोग घायल हो गए। चालक ट्रक समेत भाग जाने में सफल रहा। घायलों को अस्पताल भेजा गया।हरियाणा के पानीपत के कस्बा मौर्य टाउन निवासी विनय कुमार (48) कार को चलाकर लखनऊ से हरियाणा लौट रहे थे। साथ में पत्नी प्रतिमा (45), मां मिथिलेश (70) भी थीं। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर थाना तालग्राम निकवा टोल प्लाजा के पास सोमवार साढ़े चार बजे के लगभग झपकी आने के कारण कार अनियंत्रित होकर आगे जा रहे ट्रक के पीछे जा टकराई।तीनों कार सवार घायल हो गए। चालक ट्रक समेत मौके से भाग निकला। जानकारी होते ही यूपीडा सुरक्षा अधिकारी मनोहर सिंह, पुलिस मौके पर पहुंचे। घायलों को 108 एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज तिर्वा भेजा गया। क्षतिग्रस्त कार क्रेन की मदद से थाना तालग्राम में खड़ा करा दिया गया है। ट्रक का पता लगाने के लिए पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला।
Post Comment