अलाव ना जलने पर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन।
रिपोर्ट वीरेंद्र तोमर।
बिनौली/बागपत।
पिछले कई दिनों से क्षेत्र में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। अभी तक सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की व्यवस्था नही हुई है। बरनावा के ग्रामीणों ने गुरुवार को प्रदर्शन कर जिला प्रशासन से अलाव जलवाने की मांग की।
ठंड शुरू होते ही जिला प्रशासन द्वारा शहरी के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी
सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलवाने की व्यवस्था करता है। जिसके लिए लेखपालों को जिम्मेदारी दी जाती है। फिर भी अभी तक बिनौली, जिवाना, जौहडी, बरनावा आदि जगहों सहित कहीं भी अलाव नही जले हैं। बरनावा के ग्रामीणों ने जिला पंचायत सदस्य महबूब अल्वी के नेतृत्व में प्रदर्शन कर अलाव जलवाने की मांग की। इस दौरान साकिब अल्वी, शान कुरेशी, शादाब, रफीक, अजमल, सोएब, सलीम, विशाल आदि मौजूद रहे।
फोटो: बरनावा में प्रदर्शन करते ग्रामीण
![](http://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2024/12/IMG-20241219-WA0043-1024x830.jpg)
Post Comment