×

जिला जज, डीएम, एसपी ने जेल का किया निरीक्षण

रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर।

बागपत।
जिला जज संजय कुमार मलिक डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह और एसपी अर्पित विजय वर्गीय ने शुक्रवार को जिला कारागार का निरीक्षण किया।कारागार की व्यवस्थाओं का जायजा लिया कैदियों की समस्याओं को समझा। निरीक्षण के दौरान 70 वर्ष से अधिक आयु के कैदियों से बातचीत कर उनके स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए।
जेल प्रशासन के मुताबिक, वर्तमान में कारागार में 816 कैदी बंद हैं, जिनमें से 12 कैदी जेल अस्पताल में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। निरीक्षण के दौरान जिला जज और जिलाधिकारी ने महिला बैरक, जेल अस्पताल, पाकशाला (रसोई घर) और हाई सिक्योरिटी क्षेत्र का बारीकी से अवलोकन किया।
महिला बैरक में बंद महिला कैदियों से उनके खानपान और अन्य समस्याओं पर चर्चा की। अधिकारियों ने महिला कैदियों के बच्चों से भी बातचीत कर उनकी स्थिति की जानकारी ली। जिला जज ने कहा कि जिन कैदियों के पास वकील नहीं हैं, उन्हें सरकारी वकील उपलब्ध कराया जाए। इसके लिए संबंधित कैदियों को आवेदन भेजने का निर्देश दिया है।
स्वास्थ्य और भोजन पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए,
जिला जज और डीएम ने अस्पताल वार्ड का निरीक्षण करते हुए कैदियों के स्वास्थ्य की जानकारी ली और नियमित स्वास्थ्य परीक्षण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। पाकशाला में भोजन की गुणवत्ता का निरीक्षण किया गया, जहां मीनू के अनुसार भोजन उपलब्ध पाया गया। अधिकारियों ने जेल अधीक्षक को निर्देश दिया कि कैदियों को मीनू के अनुसार शुद्ध और पोषक भोजन प्रतिदिन उपलब्ध कराया जाए।
ठंड से बचाव के निर्देश
ठंड के मौसम को देखते हुए अधिकारियों ने कैदियों को ठंड से बचाव के सभी आवश्यक उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान अपर जिला जज शिवकुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी तीरथ लाल सहित अन्य कर्मचारी और अधिकारी मौजूद रहे।

Previous post

पशुआरोग्य शिविर का आयोजन हुआ निशुल्क चिकित्सा, दवा का वितरण किया।

Next post

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने आज यहां सातनपुर मंडी में कहा की सरकार की सोचकिसान के प्रति ठीक नहीं।

Post Comment

You May Have Missed