×

शराब कारोबारी की बाइक में अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर एक की घटना स्थल पर मौत एक गम्भीर रूप से घायल

ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुआँधार

कन्नौज।कानपुर-अलीगढ़ हाईवे पर गलत दिशा से बाइक से जा रहे सेवानिवृत्त पशुपालन विभाग के कर्मचारी की वाहन की टक्कर लगने से मौत हो गई। साथी शराब कारोबारी गंभीर रूप से घायल हो गया। उन्हें सीएचसी गुरसहायगंज में भर्ती कराया गया।कोतवाली गुरसहायगंज चौकी जसोदा के गांव लालपुर निवासी सेवानिवृत्त पशुपालन विभाग उमेश चंद्र कटियार (65) ने साथी रामकिशोर के साथसाझेदारी में शराब के कई ठेके ले रखे हैं। वह बुधवार को सराय प्रयाग से हिसाब लेकर वापस आ रहे थे। बाइक रामकिशोर चला रहे थे। कानपुर अलीगढ़ हाईवे पर गलत दिशा से गुरसहायगंज की ओर आते समय तेराजाकेट के पास अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। रामकिशोर बाइक समेत मौके पर ही गिर गए। वहीं, उमेश वाहन में फंसकर लगभग 500 मीटर तक घिसटते हुए जा गिरे। राहगीर की सूचना पर चौकी इंचार्ज प्रदीप मौके पर पहुंचे। वहां घायल रामकिशोर ने साथी उमेश के आगे पड़े होने की बात बताई। चौकी इंचार्ज 500 मीटर आगे पहुंचे। वहां उमेश चंद्र कटियार मृत अवस्था में पड़े थे। उनके सिर पर गंभीर चोट आई थी। पुलिस ने एंबुलेंस मंगवाकर घायल रामकिशोर व उमेश के शव को सीएचसी पहुंचाया। चौकी इंचार्ज प्रदीप ने बताया कि परिजनों को सूचना दे दी गई है।

Post Comment

You May Have Missed