×

पशुआरोग्य शिविर का आयोजन हुआ निशुल्क चिकित्सा, दवा का वितरण किया।

क्राइम रिपोर्टर सुधीर कुमार।

एटा/अलीगंज।
ब्लॉक के हत्सारी ग्राम में ग्राम पंचायत भवन में विकास खंड स्तरीय पंडित दीन दयाल उपाध्याय पशु आरोग्य शिविर का आयोजन किया गया शिविर का शुभ आरंभ अलीगंज विधायक सत्यपाल सिंह राठौर के प्रतिनिधि सुपुत्र सूरज प्रताप सिंह राठौर , ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ अशोक रतन शाक्य एवं ग्राम प्रधान ओमवीर सिंह के द्वारा फीता काटकर किया गया। शिविर में मां सरस्वती एवं पंडित दीन दयाल उपाध्याय की प्रतिमा के समक्ष दीप प्राज्वलित एवं गौ पूजन कर शिविर को प्रारंभ किया गया। शिविर में निःशुल्क चिकित्सा, बद्दीयकारण , टीकारण, कृत्रिम गर्भाधान, गर्भ परीक्षण, शल्य चिकित्सा आदि का कार्य किया गया। शिविर में कुल 651 पशु पंजीकृत हुए, शिविर का आयोजन उपमुख्य पशुचिकित्साधिकारी डॉ रवि कान्त द्वारा किया गया।शिविर में आयोजित गोष्ठी में विभिन्न डॉक्टरों के द्वारा पशुपालन सम्बन्धी सामान्य जानकारियां,पशुपालन विभाग की योजनाओं के बारे में बताया गया साथ ही खंड विकास अधिकारी गोपाल गोयल ने गौवंश संरक्षण, सहभागिता के बारे में विस्तृत रूप से पशुपालकों को जानकारी दी। शिविर में डॉ गौरव गंगवार, डॉ हेमेंद्र लाल, डॉ विनय शाक्य, डॉ विनय यादव, डॉ बृजेश यादव, डॉ सौरव कुलश्रेष्ठ, डॉ गौरव सिंह तेवतिया ,डॉ शिव कुमार यादव आदि पशुचिकित्साधिकारी व पशुधन प्रसार अधिकारी श्री राजेंद्र बाबू शर्मा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी लक्ष्मण दास पैरावेट योगेंद्र , विजेंद्र ,कमल ,हरेंद्र, अंकित ,कुलदीप आदि उपस्थित रहे

Post Comment

You May Have Missed