×

शारीरिक रूप से फिट रहने के लिए पुलिस के जवानों से लगवाई दौड़

रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल।

फिरोजाबाद। रिजर्व पुलिस लाइन के मैदान में आयोजित पुलिस परेड की एसएसपी ने सलामी ली। पुलिस कर्मियों को शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रहने के लिए दौड़ लगवाई गई। अनुशासन एवं एकरूकता बनाए के लिए टोलीवार ड्रिल की कार्यवाही कराई गई।
एसएसपी सौरभ दीक्षित ने परेड में पहुंचकर एलआईयू निरीक्षक प्रेमपाल सिंह को उनके द्वारा किए गए सूचना संकलन सराहनीय कार्य एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पांच पुलिस कर्मियों को टर्नआउट के लिए नगद धनराशि देकर पुरूस्कृत किया। परेड में मौजूद सभी पुलिसकर्मियों को शारीरिक व मानसिक रुप से फिट रहने हेतु परेड ग्राउण्ड में दौड़ लगवाई गयी। प्रशिक्षु उ0नि0गण के कार्य की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। परेड के बाद उन्होने पुलिस लाइन क्वार्टर गार्ड, लाइब्रेरी, कैंटीन, स्टोर, परिवहन शाखा, भोजनालय, आटाचक्की, बारबर शॉप, पुलिसकर्मियों के बैरक साथ ही निर्माणाधीन बिल्डिंगों आदि का निरीक्षण किया।

Post Comment

You May Have Missed