×

गाजे बाजे के साथ निकली राजराजेश्वरी कैला देवी की पोषाक यात्रा

माता के भजनों पर जयकारें लगाते चल रहे थे भक्तजन

रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल।
फिरोजाबाद। मां राजराजेश्वरी कैला देवी भक्त मंडल द्वारा पोशाक यात्रा गाजेबाजे के साथ निकाली गई। श्रद्धालुओं ने जगह-जगह पुष्पवर्षा और आरती उतारकर स्वागत किया। इस दौरान माता के जयकारे से शोभायात्रा मार्ग गूंजता रहा।
मां भक्त मंडल द्वारा पथवारी माता मंदिर से पोशाक यात्रा का शुभारंभ हुआ। बैंडबाजे माता के भजन गाते हुए चल रहे थे। उनके पीछे श्रद्धालु अपने सिर पर पोशाक रखकर भजनों पर नृत्य करते हुए जयकारे लगा रहे थे। सबसे पीछे मां कैला देवी का आकर्षक फूलों से सजा डोला था। पोशाक यात्रा रामलीला मैदान चौराहा होती हुई कैला देवी मंदिर भवन पर पहुंचकर संपन्न हुई। यहां श्रद्धालुओं ने विधि विधान से पूजन किया।वहीं शनिवार सुबह पांच बजे छप्पन भोग के दर्शन होंगे। सात बजे हवन पूजन और दोपहर एक बजे से श्रद्धालुओं के लिए भंडारा और रात आठ बजे से देवी जागरण शुरू होगा। इस दौरान डा. मयंक भटनागर, मनोज शर्मा, अनुपम शर्मा, रीतेश अग्रवाल, कन्हैयालाल अग्रवाल, आशीष अगवाल, आनंद अग्रवाल, मुकेश वर्मा, शैलेन्द्र कुमार, आकशदीप, अंकित वर्मा, सोनू गुप्ता , राहुल कुमार, विकास श्रीवास्तव, आनंद तौमर, विशाल तिवारी, सुनील राना, आजाद सिंह, विनीत कुमार, गौरव गुप्ता, कुशाल गुप्ता, अरविंद सक्सैना, अजय गुप्ता, मनीष उपाध्याय आदि श्रद्धालु मौजूद रहे।

Post Comment

You May Have Missed