बरेली लेखपाल हत्याकांड प्रकरण, लेखपालों को मिले शस्त्र लाईसेंस
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कायमगंज/फर्रुखाबाद
बरेली लेखपाल हत्याकांड में लेखपाल संघ लामबंद हुआ। पदाधिकारियों ने कहा घटना की सीबीआई जांच कराई जाए। सुरक्ष के लिए लेखपालों को सिर्फ एसडीएम रिपोर्ट पर ही शस्त्र लाईसेंस दिलाए जाए।
उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के पदाधिकारी तहसील पहुंचे। जहां उन्होंने कहा जनपद बरेली में लेखपाल मनीष कश्यप की अपहरण कर हत्या कर दी गई थी। वह लोग तीखी निंदा करते है। उनका कहना है कि लेखपाल के साथ घटना की शिकायत की गई तो बरेली पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया और नरकंकाल बरामद हुआ। उन्होंने पुलिस के खुलासे पर संदेह व्यक्त किया है। उन्होंने लेखपाल के हत्या सत्यापन के लिए डीएनए जांच की जल्द रिपोर्ट मंगवा कर मृत्यु की स्थिति स्पष्ट करने की मांग की है। उन्होंने इस घटना की सीबीआई जांच की भी मांग की और कहा 50-50 लाख रुपए मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता दी जाए वही सरकारी नौकरी भी दी जाए। इस दौरान प्रदेश में आए दिन लेखपालों के साथ मारपीट, जानलेवा हमले, धमकी आदि की बढ़ती घटनाओं को लेकर भी चिंता व्यक्त की गई। उन्होंने कहा लेखपाल को पुलिस जांच के बिना एसडीएम की रिपोर्ट के आधार पर ही शस्त्र लाइसेंस मुहैया कराए जाए। उन्होंने कहा कि लेखपाल की डयूटी के दौरान कोई हमला होता है तो उसको सरकारी कार्य में बाधा, मारपीट, जानमाल की धमकी देता है तो गैर जमानती अपराध घोषित किया जाए। क्षेत्र में रात्रि निवास की बाध्यता समाप्त की जाए। लेखपालो से कोई एफआईआर दर्ज न कराई जाए। अवैध खनन पकड़ने में डयूटी न लगाई जाए। उनसे केवल जुर्माना रिपोर्ट की अनुमति दी जाए। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन तहसीलदार विक्रम सिंह चाहर को सौपा। इस दौरान अध्यक्ष जगदीप कुमार समेत राजस्व कर्मी मौजूद रहे।
Post Comment