सम्पूर्ण समाधान दिवस में राजस्व के बाद दूसरे नंबर पर पुलिस की रही सर्वाधिक शिकायते
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कायमगंज/फर्रुखाबाद
सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन एसडीएम रवींद्र सिंह की अध्यक्षता में हुआ। इस दौरान फरियादियों में क्षेत्र के गांव मिस्तनी निवासी सोनू, हरवीर, चंद्रकली समेत एक दर्जनों ग्रामीणों ने फरियाद की करीब 12 किसानों की बाजरा की फसल बाढ़ से नष्ट हो गई थी लेकिन क्षेत्रीय लेखपाल ने मुआवजा नहीं दिलाया। इस पर जांच के निर्देश दिए गए। शमसाबाद के शरीफपुर छिछनी के ग्राम प्रधान पर्वत सिंह ने गांव में फ्रूड ग्रेन स्टोर (माडल शाप) बनवाने की मांग की है। क्षेत्र के गांव हरियलपुर निवासी दुर्वेश कुमार ने कुछ लोगो से जमीन का बैनाना कराया था। लेकिन विक्रेता ने जालसाजी कर विक्रय करने के बाद एक बैंक से केसीसी करवा दी। इससे उसकी खरीदी हुई भूमि बंधक हो गई। उसने विक्रेता के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। कुआखेड़ा के गांव कुवरपुर निवासी राजपाल ने कहा उनके खेत के पास में सरकारी जगह पर 35 यूकेलिप्टस व 3 नीम के पेड़ खड़े है। कुछ लोग उसे चोरी छिपे काटना चाहते है। कार्रवाई की जाए। शिवरईवरिया निवासी ओमपाल ने चकरोड पर कब्जा हटाने की मांग की। इस दौरान 133 प्रार्थना पत्र आए जिसमें 11 का मौके पर निस्तारण किया गया। इस दौरान तहसीलदार विक्रम सिंह चाहर, सीओ, नायब तहसीलदार मनीष वर्मा आदि विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
Post Comment