निवर्तमान पालिका अध्यक्ष के ओबीसी प्रमाण पत्र फर्जी के विरोध में एसडीएम को ज्ञापन सौंपा
ओबीसी प्रमाण पत्र की निष्पक्ष जांच कर निरस्त करने की मांग की
![](http://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2024/12/IMG-20241221-WA0035-1024x460.jpg)
ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन
उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: निवर्तमान अध्यक्ष गुरजीत सिंह गित्ते का ओबीसी का फर्जी प्रमाण पत्र बनाए जाने के विरोध में आक्रोशित लोगों ने नगर पालिका अध्यक्ष पद के संभावित प्रत्याशी रेशम यादव एवं नगर पालिका अध्यक्ष पद के संभावित प्रत्याशी प्रेम यादव के नेतृत्व में एसडीएम अमृता शर्मा को ज्ञापन सौपकर निष्पक्ष जांच कर प्रमाण पत्र को निरस्त करने की मांग की। नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद के संभावित प्रत्याशी प्रेम यादव ने बताया 6 फरवरी 2024 को फर्जी साक्ष्यों के आधार पर ओबीसी का फर्जी प्रमाण पत्र निवर्तमान अध्यक्ष गुरजीत सिंह द्वारा बनवाया गया। निकाय सीट पर अन्य पिछड़ा वर्ग के लोगों का हक मारा जा रहा है। उन्होंने जाट जाति अन्य पिछड़ा वर्ग एवं फर्जी साक्ष्य लगाकर ओबीसी का प्रमाण पत्र बनवाया गया है। उन्होंने एसडीएम अमृता शर्मा से शुगर फैक्ट्री में स्थित बीसीएसएफ इंटर कॉलेज से उनके शिक्षित साक्ष्य निकालकर निष्पक्ष जांच कर ओबीसी प्रमाण पत्र को फर्जी पाए जाने पर निरस्त करने की मांग की। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा है कि ओबीसी प्रमाण पत्र की निष्पक्ष जांच नहीं की गई तो हाई कोर्ट का हमें दरवाजा खटखटाना पड़ेगा।कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष महिपाल सिंह यादव ने कहा एसडीएम को ज्ञापन दिया गया है जिस पर एसडीएम द्वारा चार सदस्यों की टीम बनाकर ओबीसी प्रमाण पत्र की जांच कराई जाएगी जिसमें फर्जी पाये जाने पर उसको निरस्त करने की कार्यवाही की जाएगी। नगर पालिका परिषद अध्यक्ष के संभावित प्रत्याशी रेशम यादव ने कहा निवर्तमान अध्यक्ष गुरजीत सिंह के ओबीसी प्रमाण पत्र में झोल हैं जिसकी हमारे द्वारा जांच कराई जा रही है जांच में फर्जी पाए जाने पर ओबीसी प्रमाण पत्र को निरस्त करवाए जाने की मांग की गई है।निवर्तमान अध्यक्ष गुरजीत सिंह के फर्जी ओबीसी प्रमाण पत्र को लेकर एसडीएम अमृता शर्मा द्वारा चार सदस्यों की टीम बनाई गई है जो टीम निष्पक्ष जांच करेगी फर्जी साक्ष्य पाए जाने पर प्रमाण पत्र को निरस्त करने की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। इस मौके पर आशू मेहरा,अनिल बाल्मीकि,संजय रोहेला,जैदी खान,जावेद वारसी,सुभाष शर्मा,मोहन कश्यप,बहादुर भंडारी,कपिल सैनी, उदय यादव,विकास,विशाल,पिंटू यादव,आदि मौजूद थे।
Post Comment