×

शिविर में महिलाओं को मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट वितरण की

ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: विकासखंड कार्यालय बाजपुर में बहुउद्देशी शिविर लगाया गया है।एसडीएम अमृता शर्मा ने शिविर का शुभारंभ किया गया। शिविर में महिलाओं को मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट भी वितरण की गई।
मुख्य विकास अधिकारी उधम सिंह नगर, जिलाधिकारी उधम सिंह नगर एवं जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डॉ महेश चंद जोशी के आदेशानुसार प्रशासन गांव की ओर अभियान 2024 के तहत विकास खंड कार्यालय बाजपुर में बहुउद्देशीय शिविर में होम्योपैथिक चिकित्सा सेवाओं का विभागीय स्टॉल लगाया गया जिसमें उच्च अधिकारियों एवं जनमानस को होम्योपैथिक चिकित्सा के फायदे के बारे में बताया गया और निशुल्क औषधीयो का वितरण किया गया। शिविर में आयुष्मान आरोग्य मंदिर राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय बाजपुर की प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ0 शिखा सम्मल फार्मासिस्ट वतन कुमार योग अनुदेशक कुलदीप सिंह एवं योग अनुदेशक (महिला) शहनाज द्वारा प्रतिभाग किया गया।इस मौके पर तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट सीडीपीओ रेनू यादव,विडीओ कुंदन सिंह बिष्ट,एडीओ ललित सिंह ग्वाल सह समाज कल्याण अधिकारी नगमा,उमा जोशी,वीरेंद्र बिष्ट,भगवत म्यान,आदि मौजूद थे।

Previous post

मानीमऊ क्रासिंग पर हो रहें एक्सीडेंट पर क्षेत्राधिकार यातायात मनोज कुमार उतरे सड़क पर

Next post

नवाब सिंह यादव के छोटे भाई नीलू यादव का विघालय प्रशासन ने किया कुर्क अब विघालय की जिम्मेदारी बीएसए के पास

Post Comment

You May Have Missed