×

कैंटर की टक्कर से कार सवार युवक की गई जान

ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन

उत्तराखंड
सुल्तानपुर पट्टी उधमसिंह नगर से सटे यूपी बॉर्डर के ग्राम मिल्क नौ खरीद के युवक को तेज रफ्तार कैंटर ने सामने से आ रही कार में जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना में कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए काशीपुर अस्पताल भेजा है।
मसवासी चौकी क्षेत्र के गांव मिलक-नौखरीद निवासी शाहरुख (28) पुत्र आबिद हुसैन पट्टीकलां के एक स्टोन क्रशर पर काम करता था। मंगलवार की देर रात करीब दो बजे शाहरुख अपनी कार से घर वापस आ रहा था। उत्तराखंड सीमा में हाईवे पर सामने से आ रही तेज रफ्तार कैंटर ने कार में जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना में कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना देख चारों तरफ अफरातफरी मच गई। घटना के बाद चालक कैंटर छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने घायल युवक को काशीपुर उत्तराखंड के हायर सेंटर में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। युवक की आकस्मिक मौत से परिजनों में मातम की लहर दौड़ गई है। थाना आईटीआई पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए काशीपुर अस्पताल भेजा है। वहीं, कैंटर को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। परिजनों की तरफ से थाना आईटीआई में तहरीर दे दी गई हें

Post Comment

You May Have Missed