पुलिस ने चोरी की घटना का किया खुलासा 1400 रूपये नगद बरामद किये
रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर/
बागपत / बडौत/ असलम पुत्र अलाउद्दीन निवासी मदीना मस्जिद कस्बा बड़ौत ,ने कोतवाली में लिखित तहरीर में बताया कि अज्ञात चोर द्वारा उसकी माता को बहला फुसलाकर कर उनके कान के कुडंल चोरी कर लिये इस संबंध में प्राप्त तहरीर के आधार पर पुलिस ने बीएनएस की धारा 303(2) में मुकदमा दर्ज कर लिया, एस आई संजय सिंह पूनिया, एस आई सचिन कुमार, नरेश कुमार, ललित यादव ने दबिश देकर शामली जनपद निवासी कार्तिक पुत्र चंद्रवीर निवासी बडी माता रोड पंसारियन मोहल्ला थाना शामली को गिरफ्तार कर लिया जिसके कब्जे से चोरी किये हुए कुडल को बेच कर रुपए खर्च कर लिए चोर के पास शेष रूपयों में से1400 बचे पुलिस ने नगद रुपए बरामद कर आरोपी को जेल भेज दिया
Post Comment