×

तालाब में गिरा सांड़ और गौवंश,बड़ी कोशिशों के बाद निकाले जा सके

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज,फर्रुखाबाद
क्षेत्र के लुधईया गांव स्थित परिषदीय विद्यालय के समीप एक तालाब है। शनिवार की रात एक सांड़ व गौवंश उसमें गिर गया। दोनो झटपटाने लगे। यह देख आसपास के ग्रामीण एकत्र हो गए। युवकों ने रस्सी आदि डाल कर गौवंश को निकाल लिया। उसके बाद सांड को निकालने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो पाए। रातभर सांड़ तालाब में पड़ा है। सर्दी के कारण उसकी हालत खराब हो गई। रविवार सुबह फिर युवकों ने निकालने का प्रयास किया। कई घंटे की मशक्कत के बाद रस्सी आदि बांध कर उसे बाहर निकाला जा सका। ग्रामीणों का कहना है बीते दिनों पूर्व प्रधान की भैंस तालाब में गिर गई थी। तालाब काफी गहरा है। उसकी सफाई नहीं हुई है। आए दिन छुट्टा मवेशी गिर जाते है।

Post Comment

You May Have Missed