×

नाले में गिरे युवक की जान बचाने वाले पुलिसकर्मी होंगे सम्मानित

-एसपी ने पांच-पांच हजार के नगद पुरस्कार की घोषणा की-

ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन

यूपी
मसवासी/ रामपुर: नाले में गिरे युवक की जान बचाने वाले पुलिसकर्मी नगद पुरस्कार से सम्मानित किए जाएंगे। एसपी ने दोनों पुलिसकर्मियों को पांच-पांच रूपये के नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है।
बीते 26 दिसंबर को मुरादाबाद निवासी राजेंद्र कुमार सैनी क्षेत्र के गांव भूबरा मुस्तेहकम के मझरा सीतारामपुर में अपनी रिश्तेदारी में आए थे। चौराहे से निकलते ही राजेंद्र कुमार सैनी सड़क किनारे नाले में गिर गए और चोट लगने के कारण बेहोश हो गए। खनन चेक पोस्ट पर तैनात हेड कांस्टेबल नितिन सिरोही व कांस्टेबल अंकुर चौधरी की नजर नाले में बेहोश पड़े युवक पर पड़ी तब दोनों पुलिसकर्मी तत्काल मदद के लिए दौड़ पड़े और आसपास के लोगों की मदद से युवक को नाले से बाहर निकाला। बाद में युवक को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया और युवक के रिश्तेदारों को सूचना देकर बुला लिया। पुलिसकर्मियों के सराहनीय कार्य के लिए पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र ने दोनों पुलिसकर्मियों को पांच-पांच हजार के नगद पुरस्कार से सम्मानित किए जाने की घोषणा की है।

Post Comment

You May Have Missed