कश्मीर सिंह बने इंडियन नर्सरी मैन संगठन के जिला अध्यक्ष, जिला कार्यकारिणी का हुआ गठन ।
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
![](http://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2024/12/Screenshot_20241229-182935_WhatsAppBusiness.jpg)
![](http://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2024/12/Screenshot_20241229-182951_WhatsAppBusiness.jpg)
कायमगंज/फर्रुखाबाद
इंडियन नर्सरी मैन संगठन की आज रविवार को फर्रुखाबाद जिला इकाई का गठन सर्वसम्मति से किया गया ।
क्षेत्र के गांव पपड़ी स्थित एन के गेस्ट हाउस में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष वाईपी सिंह व अन्य पदाधिकारी पहुंचे । जहां बैठक का आयोजन किया गया। जिसके बाद सर्वसम्मति से फर्रुखाबाद जिला इकाई का गठन किया गया । फर्रुखाबाद जिला कार्यकारी में अध्यक्ष की जिम्मेदारी नर्सरी कारोबारी कश्मीर सिंह को सौंपी गई ,जबकि रवेद्र सिंह गंगवार को संरक्षक बनाया गया ।उपाध्यक्ष रियाजुद्दीन तथा सचिव स्वदेश कुमार, संयुक्त सचिव राजकुमार, सदस्य दुर्गपाल शाक्य,अली हसन, मोहित यादव, दिनेश राजपूत,सौरभ राजपूत, दिनेश सक्सेना आदि को बनाया गया ।राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपने संबोधन में नर्सरी कारोबारी व किसानों की समस्याओं पर अधिक बल दिया । कारोबार में आने वाली कठिनाइयों के बारे में विशेष रूप से चर्चा की । उन्होंने कहा कि किस तरीके से संगठन बनाकर आने वाली समस्याओं से निपटा जा सकता है ।उन्होंने कहा कि नर्सरी कारोबार में बिजली सप्लाई लाइसेंस प्रक्रिया में उत्पीड़न मॉडल नर्सरी एक्ट के प्रावधान पर नर्सरी व्यवसाय पर गंभीर समस्या उत्पन्न होने वाली है और भविष्य में इसके समाधान के प्रति सचेत होकर आगे बढ़ाने की जरूरत है । संगठन से जुड़े लोगों को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए मजबूती के साथ एकजुटता की भी आवश्यकता है ।
Post Comment