तेज रफ्तार से चला रहे बाईक सवार को टक्कर से एक घायल।
रिपोर्टर- नाज़िम खान
![](http://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2024/12/IMG-20241228-WA0054-1024x768.jpg)
कायमगंज/फर्रूखाबाद
बीरेंद्र उर्फ मुन्ना लाल निवासी सिवराई बरियार थाना कम्पिल अहमदगंज भैंस खरीदने आया था मुन्नलाल
वापस अपने घर जा रहा था तभी पीछे से तेज़ रफ्तार में आ रही बाइक ने मारी टक्कर मार दी
मुन्ना लाल सड़क किनारे गिर गए राहगीरों के पता करने पर उनके परिवार को सूचना दी और एंबुलेंस भी बुलाई ताकि उन्हें जल्द उपचार मिल सके परिवार ने हरियलपुर निवासी अशोक के पुत्र के टक्कर मारने का आरोप लगाया है।
Post Comment