पशु बाजार में मवेशी खरीदने आये व्यापारी के बैग से दो लाख रुपये पार
ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुआँधार
कन्नौज। तिर्वा पशु बाजार में खड़ी पिकअप से व्यापारी का रुपये से भरा बैग गायब हो गया। बैग में दो लाख रुपये रखे थे। रुपये गायब होने की जानकारी व्यापारी को मिलते ही बाजार में हडकंप मच गया। व्यापारियों ने चोर की तलाश की तो थोड़ी दूर पर खाली बैग पड़ा मिला। व्यापारी ने घटना की जानकारी तिर्वा पुलिस को दी है। फिरोजाबाद के रसूलपुर क्षेत्र के पुराना रसूलपुर निवासी इरशाद मवेशियों की खरीद फरोख्त का व्यापार करते हैं। रविवार सुबह इरशाद तिर्वा कस्बा की पशु बाजार में मवेशियों की खरीद करने के लिए पिकअप से आए थे। व्यापारी बाजार में मवेशी खरीदने गया, उसी दौरान पिकअप में रखा बैग किसी ने पार कर दिया। कुछ देर बाद व्यापारी वापस आया तो वाहन से बैग गायब था। पिकअप में सो रहे साथी से जानकारी की तो उसने जानकारी न होने की बात कही। आसपास खोजने पर रुपयों का बैग खाली पड़ा मिला। तिर्वा कोतवाली के उपनिरीक्षक राधेश्याम ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।
Post Comment