7 जनवरी को व्यापार मंडल विशाल व्यापारी महापंचायत करने को होगा बाध्य जिसकी जिम्मेदारी नगर निगम के साथ प्रशासन की होगी
रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल
फिरोजाबाद/उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल महानगर फिरोजाबाद का एक प्रतिनिधिमंडल महानगर अध्यक्ष अंबेश शर्मा के नेतृत्व में नगर मजिस्ट्रेट श्री राजेंद्र प्रसाद जी से मिला ज्ञापन सौंप कर बताया कि नगर निगम के नगर आयुक्त श्री ऋषि राज जी को ज्ञापन सौंप कर 11 सूत्री लिखित रूप से मांग पत्र दिया प्रमुख रूप से मांग की गई थी कि कोटला चुंगी चौराहा पुल के नीचे मंगलवार के दिन मंगल बाजार लगता है मंगल बाजार 100 डेढ़ सौ व्यापारियों के लिए स्थान सुरक्षित किया गया था लेकिन अब लगभग 2000 दुकानदार मंगल बाजार में आते हैं जिसमें अधिकतर बाहरी दुकानदार आते हैं दुकानों की संख्या ज्यादा होने के कारण कोटला चुंगी पर ऑटोमोबाइल्स की दुकान डीएवी इंटर कॉलेज दाऊदयाल कॉलेज सी बी गेस्ट हाउस पीडी जैन इंटर कॉलेज अधिकतर दुकानें बुधवार को बंद रहती है इसी प्रकार से किताब पुस्तकों की दुकान रविवार को बंद रहती हैं यह सभी दुकानदार मंगल बाजार में अधिक भीड़ होने के कारण ग्राहक इन दुकानों पर नहीं पहुंचता है और 2 दिन की बाजार बंदी हो जाती है दाऊ दयाल गर्ल्स इंटर एवं डिग्री कॉलेज कि छात्रों के साथ छेड़खानी एवं अभद्र व्यवहार की दुर्घटना होती रहती है डीएवी इंटर कॉलेज दाऊदयाल इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राएं सर्विस रोड पर अत्यधिक भीड़ होने के कारण ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मी इन्हें मोटरसाइकिल साइकिल आदि अंदर नहीं ले जाने देते छोटे-छोटे बच्चों के स्कूली बसें अंदर नहीं आ पाती ईश्वर ना करें इस क्षेत्र के किसी मोहल्ले में कोई बीमार पड़ जाए तो एंबुलेंस निकलने के लिए मुसीबत खड़ी हो जाएगी व्यापार मंडल ने मंगल बाजार को किसी सुरक्षित सुविधायुक्त टीन सेड वाले स्थान पर लगाने की मांग की नंबर दो व्यापारियों के प्रेरणा स्रोत पंडित श्याम बिहारी मिश्रा पूर्व सांसद बिल्हौर के नाम से किसी मार्ग किसी पार्क का नाम रखने की मांग ,वार्ड नंबर 49 हनुमान रोड पर वर्ष 2018-19 में हनुमान जलाशय,रामलीला ग्राउंड, से हनुमान रोड सर्कुलर रोड शेख लतीफ तक पाइपलाइन का विस्तार लाखों रुपए खर्च करके किया गया पाइपलाइन विगत 1 वर्ष से पूर्ण रूप से सही है नगर अभियंता सूचना अधिकार में लिखकर दे रहे हैं पाइपलाइन पूर्व सुरक्षित है उसके बावजूद 25 लाख रुपए का टेंडर बंदर बांट के उद्देश्य से किया गया है टेंडर निरस्त कर दोषियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की मांग वार्ड नंबर 49 हनुमान रोड पर पाइपलाइन के नाम पर खोदे गए गड्ढों को पैच वर्क की मांग ,कोटला चुंगी चौराहा से रामलीला चौराहा तक जर्जर मार्ग की मरम्मत की मांग, शास्त्री मार्केट चंद्रशेखर आजाद मार्केट के दुकानदारों के म्यूटेशन रुके हुए हैं शुरू करने की मांग,शास्त्री मार्केट चंद्रशेखर आजाद मार्केट कि छते जर्जर हैं मरम्मत की मांग ,कोटला चुंगी चौराहा से संतोष नगर इंदिरा कॉलोनी मार्ग जर्जर हालत में हो गया है निर्माण की मांग ,नगर निगम के द्वारा छोटे-छोटे दुकानदारों को पॉलिथीन चेकिंग पर जुर्माना के नाम पर उत्पीड़न रोकने की मांग 11 सूत्री मांग 5 जनवरी तक पूरी नहीं होने पर नगर निगम के विरोध 7 जनवरी को व्यापार मंडल विशाल व्यापारी महापंचायत करने को बाध्य होगा जिसकी जिम्मेदारी नगर निगम के साथ प्रशासन की होगी संचालन रामबाबू झा महानगर महामंत्री ने किया ज्ञापन देने वालों में सर्वश्री रमाशंकर दादा अरजेश उपाध्याय चंचल गोयल स्वतंत्र गुप्ता अनिल गुप्ता अमीन राकेश बाबू शर्मा विकास लहरी नवीन उपाध्याय अजीत लहरी फतेह सिंह राजपूत सतपाल यादव साहित्य दर्जनों व्यापारी मौजूद थे
Post Comment