×

मुख्यमंत्री ने नई दिल्ली में केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडवीया से की मुलाकात

ईस्ट इंडिया टाइम्स फैयाज अहमद/ उत्तराखंड

देहरादून/मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में केंद्रीय खेल मंत्री श्री मनसुख मांडवीया से शिष्टाचार भेंट कर उत्तराखंड में राष्ट्रीय खेलों के आयोजन की तैयारी के बारे में जानकारियां साझा की मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय खेलों के 38 वे संस्करण की मेजबानी का सौभाग्य उत्तराखंड को प्राप्त हुआ है मुख्यमंत्री ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और केंद्रीय खेल मंत्री का आभार व्यक्त किया उन्होंने कहा कि 28 जनवरी के 14 फरवरी 2025 तक चलने वाले राष्ट्रीय खेलों के इस महापर्व में भारत के विभिन्न प्रांतो से आए लगभग 10000 से अधिक कुशल खिलाड़ियों द्वारा प्रतिभा किया जाएगा मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के लिए काफी तैयारी की गई है राष्ट्रीय खेलों के आयोजन से उत्तराखंड मैं खेल संस्कृति का विकास होगा प्रदेश में खेल अवस्था अपना आत्मक सुविधाओं का इस प्रकार विकास किया जा रहा है कि राज्य के खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधा मिल सके मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री से जनपद अल्मोड़ा केबिना पानी में उच्च स्तरीय खेल सुविधाओं हाई इंस्टिट्यूट सेंटर के निर्माण और प्रत्येक विकासखंड स्तर पर खिलाड़ियों को उच्च स्तरीय प्रशिक्षण प्रदान किए जाने हेतु एक-एक बहुत-बहुत उद्देश्य सपोर्ट हाल की स्थापना के लिए आवश्यक धनराशि स्वीकृत करने का अनुरोध किया मुख्यमंत्री ने देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट कॉलेज परिसर में स्थित आइस स्केटिंग रिंग के संचालन के लिए पूर्व में प्रेषित प्रस्ताव पर स्वीकृति के साथ ही राज्य सरकार द्वारा जनपद नई टिहरी स्थित शिवपुरी में संचालित साहसिक प्रशिक्षण केंद्र के ऊंची कारण के लिए भी धनराशि की स्वीकृत किए जाने का अनुरोध किया मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री से जिला चंपावत में महिला स्पोर्ट कॉलेज की भूमि पर इंदौर आर्टिफिशियल रॉक क्लाइंबिंग बाल के निर्माण के लिए वित्तीय सहायता का आग्रह किया अतः आपको सादर अनुरोध किया कि राज्य के खिलाड़ियों को उच्च स्तरीय खेल सुविधाओं हेतु उपरोक्त प्रस्तावों पर स्वीकृति निर्गत करने का कष्ट करें आपकी इस सहायता से प्रदेश के खिलाड़ियों के मनोबल एवं उत्साह को नई ऊर्जा प्रदान होगी केंद्रीय खेल मंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में खेल अवस्थापनात्मक सुविधाओं के विकास के लिए केंद्र से हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा

Previous post

विकसित भारत के लिए सबका साथ सबका विकास और सब का विश्वास में आस्था रखते हुए भाजपा के कैंडिडेट को जिताए-फैयाज अहमद पसमांदा।

Next post

सरकारी अधिकारी या पार्टी कार्यकर्ता, सहारनपुर का खंड विकास अधिकारी देहरादून में बीजेपी के प्रचार में जुटा

Post Comment

You May Have Missed