×

चीनी मांझे की चपेट में आने से बच्चा और बुजुर्ग घायल

प्रशासन की सख्ती के बाद भी बिक रहा चीनी मांझा

ईस्ट इंडिया टाइम्स फैयाज अहमद

उत्तराखंड/हरिद्वार। चीनी मांझे की वपेट में आकर एक बच्चा और एक बुजुर्ग बुरी तरह से घायल हो गए। चीनी मांझे से बच्चे का हाथ एक कटी पतंग की डोर पकड़ते समय कट गया। वहीं दूसरी ओर एक बुजुर्ग सड़क पर पड़े चीनी मांझे में बुरी तरह उलझ गये और उनके पांव पर गहरा घाव हो गया। दोनों घायलों का उपचार अस्पताल में कराया गया है।

बताते चलें कि करीब एक सप्ताह पूर्व हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र में एक बाइक सवार चीनी मांझे की चपेट में आकर गर्दन कटने से उसकी मौत हो गई थी। जिसके तत्काल बाद पुलिस प्रशासन की ओर से चीनी मांझे के खिलाफ ताबड़तोड़ अभियान चलाया गया। भारी मात्रा में पुलिस ने चीनी मांझा जब्त किया और कई दुकानदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। बावजूद इसके शहर से लेकर देहात क्षेत्रों की दुकानों पर चीनी मांझे की बिक्री धड़ल्ले से की जा रही है। यही कारण है कि लोग लगातार चीनी मांझे की चपेट में आकर लोग घायल हो रहे हैं।

रुड़की में रामनगर कॉलोनी निवासी मनन तनेजा उम्र 12 वर्ष चीनी मांझे की चपेट में आने से घायल हो गया। बताया गया है कि घटना उस समय हुई जब एक पतंग कटकर जा रही थी, मनन ने पतंग को पकड़ने का प्रयास किया तो चीनी मांझे से उसके हाथ की दो उंगलियों में गहरा कट लग गया।

वहीं रामनगर गली नंबर 6 निवासी इंद्र कुमार जब सुबह के समय किसी काम के लिए क्षेत्र में ही पैदल जा रहे थे, तो रास्ते में पड़ा चीनी मांझा उनके एक पांव में उलझ गया। उन्होंने जब पांव से मांझे को खींचकर हटाने का प्रयास किया तो पांव में गहरा कट लग गया। जिसके बाद उन्हें भी तुरंत उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया।
हालांकि प्रशासन द्वारा चीनी मांझे की बिक्री पर पूरी तरह से रोक के आदेश हैं। बावजूद इसके चीनी मांझे की बिक्री की जा रही है।

Previous post

मंत्री ने एक माह पहले दिए थे जांच के आदेश फिर भी जांच नहीं हुई पूरी, बिना काम पूरा किए जलनिगम ने ठेकेदार को कर दिया था 86 करोड़ का भुगतान

Next post

छिबरामऊ एसडीएम उमाकांत तिवारी को तिर्वा तहसील में एसडीएम न्यायिक बनाया गया

Post Comment

You May Have Missed