×

लालकुआं : निर्दलीय अध्यक्ष पद उम्मीदवार माजिद अली के कार्यालय का शुभारंभ, लालकुआं की जनता का आशीर्वाद मिला तो करेंगे चहुंमुखी विकास

ईस्ट इंडिया टाइम्स फैयाज अहमद

उत्तराखंड/नैनीताल/
लालकुआं। नगर पंचायत अध्यक्ष पद के निर्दलीय उम्मीदवार माजिद अली आज बुधवार को अपने चुनाव कार्यालय का शुभारंभ कर दिया है। इस अवसर पर भारी संख्या में नगरवासी मौजूद रहे।
आज बुधवार को नगर पंचायत लालकुआं से अध्यक्ष पद के उम्मीदवार माजिद अली के रेलवे बाजार वार्ड नंबर 06 में खोले गए कार्यालय का शुभारंभ मौलाना अब्दुल हफीज द्वारा किया गया।
इस अवसर पर उम्मीदवार माजिद अली ने लालकुआं की जनता से जीत का आशीर्वाद मांगा। उन्होंने कहा कि वह जनता से जुड़े उम्मीदवार हैं और जिस तरह से महिलाएं, युवा और समाज के हर वर्ग का उन्हें समर्थन और आशिर्वाद मिल रहा है। वे अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हैं।
उम्मीदवार माजिद अली ने कहा कि अध्यक्ष बनते ही वे नगर पंचायत लालकुआं की ओर से गरीबों को निशुल्क रोजाना भोजन कराने का कार्य सबसे पहले करेंगे। साथ ही लालकुआं में लंबे समय से रूके हुए विकास कार्यों और नगर की कई ज्वलंत समस्याओं को दूर करेंगे। उन्हें उम्मीद है कि जनता उनका समर्थन करेगी। तथा जनता के कार्यों के लिए हमेशा तत्पर रहने वाले उम्मीदवार को ही जितायेगी।
कार्यालय के शुभारंभ के अवसर पर मानव सेवा समिति के अध्यक्ष फिरोज खान, मौलाना अब्दुल हफीज, महेंद्र कुमार, सईद सिद्दीकी, सज्जू खान, रक्कन खान, अफसर हुसैन, रईस सिद्दीकी, आदिल खान, राकेश कुमार, बबलू, महारत्न और बाबू खान समेत भारी संख्या में महिलाएं और गणमान्य एवं गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Post Comment

You May Have Missed