करवला मे आये नाना के दुलारे की सदाओ के साथ बड़ी शानो शौकत से उठा छटी का अलम
रिपोर्ट आदिल अमान कायमगंज/ईस्ट इंडिया टाइम्स
फर्रुखाबाद मोहर्रम की छटी का अलम जनाबे हुसैन की याद मे बड़ी शानो शौकत से उठाया गया। नगर की ज़ामा मस्जिद मोहल्ला काज़म खा मे शाम 8 बजे अलम को अक़ीदतमंदो नें खड़ा कर दिया था अलम को उठाते ही सैकड़ो लोगो की भीड़ जमा हो गयी बड़े बड़े ढोलो की थाप लोगो के कानो मे गूजने लगी थी चारों ओर या हुसैन,या हुसैन के नारे गूँज रहे थे वही लोग लंगर बाँट रहे थे प्यासो को लोग ठंडा पानी व शर्वत पिला रहे थे छोटे छोटे बच्चे हाथ उठाकर या हुसैन पुकार रहे थे अलम जामा मस्जिद से उठकर कज़ाम खा, बजरिया श्यामागेट, लोहाई बाजार, मैन चौराहा, ग़ल्ला मंडी चौराहा होता हुआ जटवारा पंहुचा। वही पर अलम का समापन हुआ लोग अपने घरों की ओर चले गए।
Post Comment