×

फिरोजाबाद में जुआरियो के खिलाफ रामगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई 35 जुआरी किए गिरफ्तार

रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल

फिरोजाबाद थाना रामगढ पुलिस टीम,एसओजी व सर्विलांस टीम द्वारा जुआरिओं के विरू द्ध कड़ी कार्यवाही करते हुए 35 जुआरी गिरफ्तार किये गए इनके कब्जे से 29,909,50 रूपये ( उन्नतीस लाख नब्बे हजार नौ सौ पचास रूपये), 34 मोबाइल फोन 8 दुपहिया वाहन, एक चार पहिया वाहन व 52 ताश की 10 गड्डी बरामद ।
बना भगवान में जुआ खेल रहे 35 जुआरियों को थाना रामगढ़ पुलिस रंगे हाथों पकड़ लिया उनके पास से लगभग 30/लाख रुपए नगद
जनपद में जुआरियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना रामगढ पुलिस टीम, एसओजी टीम व सर्विलांस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर बारह बीघा अब्बास नगर में बन्द मकान में जुआ खेलते हुए 35 जुआरिओं को जुआ खेलते गिरफ्तार किया गया जुआरियों के कब्जे से 29,909,50 रूपये 34 मोबाइल फोन, 8 दुपहिया वाहन, एक चार पहिया वाहन व 52 ताश की 10 गड्डी बरामद किए गए हैं ।
एसपी सिटी रवि शंकर प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की आदेश के बाद लगातार अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में सूचना पर ये बड़ी कार्रवाई की गई है 35 लोगों को एक मकान में जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया है इनके पास से करीब 30 लाख रुपए बरामद किए हैं गिरफ्तार किए गए लोगों में कुछ लोग आगरा के भी है सभी को कल न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा
गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर थाना रामगढ पर समुचित धाराओ में सार्वजनिक जुआ अधिनियम पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

Post Comment

You May Have Missed