×

कन्नौज हादसा: कन्नौज रेलवे स्टेशन पर निर्माणाधीन प्रतीक्षालय गिरने पर मौके पर पहुंचे उच्च स्तरीय अधिकारी

जांच के बाद जिम्मेदार अधिकारी और निर्माण करवा रही संस्था पर होगी कार्रवाई

ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुआँधार

कन्नौज। शनिवार को दोपहर कन्नौज रेलवे स्टेशन पर निर्माणाधीन प्रतीक्षालय ढह गया था। जिसमें बढ़ी संख्या में यहां कार्यरत मजदूर लेंटर गिरने से मलबे में दब गए थे। घटना की जानकारी पर जिले के मंत्री असीम अरुण से लेकर उच्च स्तरीय अधिकारियों के अलावा जिले के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे थे। रविवार की सुबह तक SDRF और NDRF के अलावा रेलवे की रेस्क्यू टीम ने बचाव अभियान चलाया था। मलवे से निकाले गये 25 मजदूरों को जिला अस्पताल और तिर्वा मेडिकल कॉलेज में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था। इन मजदूरों में दो की हालत गंभीर बताई गई है। तिर्वा मेडिकल कॉलेज से आकाश नाम के मजदूर को हायर हॉस्पिटल भेजा गया है।
घटना स्थल पर डॉग स्क्वायट भी पहुंचा था। इसके अलावा मंत्री असीम अरुण और पुलिस के उच्च स्तरीय अधिकारी कानपुर कमिश्नर विजेंद्र पांडियान, आईजी जोगेंद्र कुमार ने भी घटना स्थल पर पहुंच कर पूरे मामले की जानकारी ली थी।
मंत्री असीम अरुण का कहना था, कि जल्द ही पूरे घटनाक्रम की जांच के बाद दोषी पर कार्यवाही की जाएगी। रेलवे स्टेशन पर घटित हादसे का सीसीटीवी वीडियो भी वायरल हुआ। जिसकी भी पड़ताल की जा रही है।
मामले में उच्च स्तरीय जांच की बात भी कही गई है। इसके लिये तीन टीमों को लगाया गया है।

Previous post

फिरोजाबाद में जुआरियो के खिलाफ रामगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई 35 जुआरी किए गिरफ्तार

Next post

कन्नौज रेलवे स्टेशन पर हुये हादसे पर बोले अखिलेश यादव, कन्नौज की घटना दुखद, सरकार की लापरवाही से हुआ हादसा

Post Comment

You May Have Missed