स्वर्गीय सेठ छदामी लाल जैन की 49 वीं पुण्यतिथि पर छात्र-छात्राओं का किया गया उत्साह वर्धन
रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल
![](https://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20250113-WA0059-1024x609.jpg?v=1736781968)
फिरोजाबाद । स्वर्गीय सेठ छदामी लाल जैन की 49 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर सी ०एल० जैन महाविद्यालय में सोमवार को एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ मां सरस्वती एवं सेठ जी के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर किया गया। इस दौरान निर्धन छात्र सहायता प्रकोष्ठ के अंतर्गत आने वाले छात्र-छात्राओं को चेक वितरित किए गए और सेठ छदामी लाल जैन की स्मृति में नूपुर जैन एमएससी मैथ्स को, कुंo अंकिता जिंदल जी की स्मृति में मुस्कान शर्मा एमएससी केमेस्ट्री को, मक्खन सिंह यादव की स्मृति में शालिनी सिंह बीएससी मैथ्स को, हजारीलाल जैन जी की स्मृति में मुस्कान यादव बीएससी बायो को, सेठ विमल कुमार जैन की स्मृति में श्रेयांश जैन बीकॉम को विद्यालय में आयोजित परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मेडल, सर्टिफिकेट तथा स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर अरुण यादव ने किया।
महाविद्यालय के पूर्व सचिव डॉक्टर अनिल यादव, सदस्य संभव जैन एवं दिव्यांश जैन ने अपने विचार व्यक्त करते हुए सेठ जी के कार्यों का वर्णन किया और डॉक्टर रश्मि जिंदल एवं डॉक्टर हेमलता यादव ने छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए प्रेरित और उत्कृष्ट छात्र छात्राओं का उत्साह वर्धन किया। तथा, डॉक्टर वैभव जैन ने सभी उत्कृष्ट छात्र छात्राओं को बधाई दी।
कार्यक्रम में डॉक्टर जी सी यादव, डॉक्टर सर्वेश यादव, डॉक्टर संजय सिंह, डॉक्टर प्रदीप जैन, दीपक कुमार, श्रीमती शिवानी गोयल, डॉक्टर उषा सिंह, राहुल कुमार, डॉ के के सिंह, डॉक्टर राहुल चतुर्वेदी, हवा सिंह, श्रीमती पूजा त्यागी, डा कुबेर सिंह, डॉक्टर एस पी सिंह व अन्य समस्त शिक्षक शिक्षणेत्तर कर्मचारी और छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
Post Comment