संदिग्ध परिस्थितियों में बाग के निकट अज्ञात युवक का शव मिलने से मचा हड़कंप
ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुआँधार
कन्नौज। तिर्वा कोतवाली के नगर स्थित मोहल्ला दुर्गा नगर में केला वाले बाग के निकट एक अज्ञात युवक का संदेहास्पद परिस्थितियों में शव मिलने से आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया।
घटना की सूचना पर पहुंची तिर्वा पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू करते हुये शव को मेडिकल कॉलेज की मोर्चरी में रखवा दिया है।
जानकारी के मुताबिक सोमवार की सुबह 6 बजे के करीब तिर्वा नगर के मोहल्ला दुर्गानगर के लोग जब टहलने निकले, तो केला बाग के निकट एक युवक का शव दिखाई दिया। घटना की सूचना आसपास के लोगों के कानों तक पहुंची तो हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पहुंची और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी। पता चला कि मृतक युवक के पास से शराब का पाउच भी मिला है, इसके अलावा युवक के पैरों के नाखून रगड़े हुये नजर आ रहे थे।खबर लिखें जाने तक पुलिस ने पहचान कराने की बहुत कोशिश की पर युवक की पहचान नहीं हो सकी। तिर्वा पुलिस ने अज्ञात शव को मेडिकल कॉलेज की मोर्चरी में रखवाकर युवक की पहचान और घटना को लेकर जांच पड़ताल की प्रक्रिया शुरू कर दी थी।
Post Comment