×

मदरसा तहसीन उल कुरान मुकर्रमया कलसिया के छात्रों ने मदनी मदरसा अम्बेटा के मुसाबके मे विजय प्राप्त की…

जमियत के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी व मौलाना हुजैफा वस्तानवी ने विजय हुए छात्रों को उचित इनाम से किया सम्मानित….

ईस्ट इंडिया टाइम्स फैयाज अहमद

उत्तराखंड
सहारनपुर। बेहट रोड पर स्थित मदरसा तेहसीन उल कुरान मुकर्रमया कलसिया के तीन छात्रों ने मदनी मदरसे मे जिलास्तरय सलाना कुरान कंपटीशन के प्रोग्राम मे भाग लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया मदरसे के प्रबंधक कारी हसीब का कहना हे की इसतरह के प्रोग्राम मे बच्चों के कमयाब होने से अन्य बच्चों को भी प्रेरणा मिलती हे और अधिक मेहनत से पढाई करने का शोक पैदा होता हे मुहम्मद मुजाहिद पठलोकर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया अरबी मे मुहम्मद अहमद टिमली ने (6) नम्बर पर (4) कामयाबी हासिल कर अपने शिक्षक माबाप व मदरसे का नाम रोशन किया मौलाना अब्दुल सुबहान ने बताया कि मदनी मदरसे मे हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी तीन दिवसीय कुरान मुसाबका (कंपटीशन) का आयोजन हुआ था जिसमे हमारे मदरसे के जिन छात्रों ने भाग लिया था सभी अच्छे नम्बर लाकर कामयाब हुए यह सब मदरसे के टीचर्स व समस्त स्टाफ की मेहनत हे हमारी और से कामयाब होनेवाले समस्त छात्र व उनके टीचर कारी मोहसिन कासमी व छात्रों के माबाप को बहुत बहुत मुबारकबाद इस औसर पर कारी तोय्यब कारी मसीउल्ला मौलाना आसिफ (ताया) आबिद ने भी मुबारकबाद दी है।

Post Comment

You May Have Missed