बदला मौसम का मिजाज हल्की बारिश और सर्द हवा से ठंड बड़ीकपकपाती ठंड में अलाओ के पास लगा ताता।
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट मनोज जौहरी
फर्रूखाबाद
जनपद में ठंड रह-रह कर अपना रंग दिखा रही है। कभी पारा चढ़कर राहत दे रहा तो कभी गिराकर तकलीफ बढ़ा रहा है। बीते तीन दिन में कपकपाती ठंड और कोहरे से लगातार जूझ रहे लोगों की मुश्किलें गुरूवार को एक बार फिर तब बढ़ गईं,जब सर्द हवा और बारिश ने जनपद को अपने आगोस में ले लिया|बूंदाबांदी और ठंडी हवाओं के चलते सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा, दफ्तर जाने वाले कर्मचारी मौसम के अचानक बदले मिजाज से प्रभावित हुए। मौसम विभाग की मानें तो ठंड अभी कुछ दिनों तक अपने चरम पर रह सकती है। इसलिए लोग गर्म कपड़े पहनने और बचाव के सभी उपाय अपनाने पर ध्यान दें। हिमालय पर हुई बर्फबारी के बाद मैदानी इलाकों में शीतलहर चल रही है। इस शीतलहर और बढ़ी हुई आर्द्रता से दिन का तापमान गिरकर 16.2 डिग्री सेल्सियस पर आ गया।
इस समय मौसम में तेजी से उतार चढ़ाव स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। इस तरह के मौसम में सबसे अधिक समस्या शुगर, ब्लड प्रेशर और अस्थमा मरीजों को होती है। बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो अपना ब्लड प्रेशर चेक नहीं कराते। ऐसे लोग अचानक तापमान में उतार चढ़ाव के चलते लकवाग्रस्त हो जाते हैं। इसके अलावा गठिया मरीजों के लिए कम होता तापमान अत्यधिक दर्द देता है। इसलिए जो लोग पहले से बीमार हैं, उन्हें नियमित दवा का सेवन करना चाहिए।
Post Comment