×

झूलते विद्युत तारों से हो सकती है बड़ी घटना, नगर पंचायत शमशाबाद

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/शमसाबाद/फर्रुखाबाद
शमसाबाद नगर पंचायत अध्यक्ष ज़ोया शाह फारूकी ने एस डी ओ दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लि. नवाबगंज को एक पत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि प्रमोद कुमार पुत्र मुन्नालाल निवासी वार्ड नंबर 12 इंदिरा नगर मोहल्ला मझ ली हवेली शमशाबाद के द्वारा कार्यालय नगर पंचायत शमशाबाद में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया है। जिसमें बताया गया है कि प्रार्थी के घर के सामने एक अनावश्यक टेलीफोन के खंभे पर मोहल्ले वासियों ने अपने-अपने विद्युत तारों को बंद रखा है जो जर्जर अवस्था में झूल रहे हैं जिससे आम जनमानस को आने-जाने में दिक्कत हो रही है साथ ही विद्युत तारों से भविष्य में घटना होने की आशंका है। उन्होंने अनुरोध कर कहा है कि उपरोक्त विषयक को दृष्टिगत रखते हुए उचित जांच कराकर विद्युत तारों को व्यवस्थित करने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का कष्ट करें। ताकि भविष्य में इन जर्जर विद्युत तारों से होने वाली जान माल की हानी को रोका जा सके।

Previous post

अत्यधिक ठंड व शीतलहर के चलते 16 व 17 जनवरी को बंद रहेंगे कक्षा नर्सरी से 8 तक के स्कूल।

Next post

भाजपा महापौर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल को प्रबुद्धजन सम्मेलन के माध्यम से वरिष्ठ जनों का आशीर्वाद प्राप्त हुआ।

Post Comment

You May Have Missed