×

व्यापार मंडल के द्वारा नवागंतुक ट्रैफिक इंचार्ज का किया गया स्वागत एवं सम्मान

रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल

फिरोजाबाह उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल महानगर फिरोजाबाद की एक बैठक पारसराम लालवानी अध्यक्ष महानगर आईटी सेल के प्रतिष्ठान पर नवागंतुक ट्रैफिक यातायात प्रभारी निरीक्षक श्री महेश कुमार सिंह का पदाधिकारियों के द्वारा स्वागत ओर सम्मान किया गया एवं महानगर अध्यक्ष अंबेश शर्मा ने अतिथि देवों भव का महत्व भी बताया बैठक में नगर की जाम की समस्या पर विस्तार पूर्वक चर्चा कर नगर की जाम की समस्या के समाधान पर विचार किया गया कार्यक्रम का संचालन रामबाबू झा महानगर महामंत्री ने किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से रमाशंकर दादाजी स्वतंत्र गुप्ता पारसराम लालवानी अर्जेश उपाध्याय ,अनिल गुप्ता अमीना, आकृति सहयोगी सुभाष यादव नरेश पंजाबी अजीत लहरी विकास लहरी विवेक कौशल राकेश बाबू शर्मा गौरव जैन सुशील जाट नवीन उपाध्याय ताराचंद राठौर अनीश खान जाकिर पहलवान फल रानू भारद्वाज रवि यादव रवि शर्मा मुफीद खान प्रवीण शर्मा सत्येंद्र राठौर पेंटर बाबू सहित दर्जनों व्यापारी मौजूद रहे ।

Previous post

बदला मौसम का मिजाज हल्की बारिश और सर्द हवा से ठंड बड़ीकपकपाती ठंड में अलाओ के पास लगा ताता।

Next post

भाजपा में प्रत्याशी सौरभ थपलियाल ने कचहरी परिसर में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव शर्मा उर्फ (बंटू भाई ) के नेतृत्व में सैकड़ो अधिवक्ताओं से मुलाकात की।

Post Comment

You May Have Missed