ऋषिकेश में निर्दलीय चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी के समर्थन में की प्रेस कॉन्फ्रेंस।
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट फैयाज अहमद
उत्तराखंड/ देहरादून
ऋषिकेश में निर्दलीय चुनाव लड़ रहे मास्टर दिनेश चंद्र के समर्थन में उत्तराखंड बेरोजगार संघ और उत्तराखंड भू कानून एवं मूल निवास संगठन भी आ गया है। इसके अलावा केदारनाथ के निर्दलीय प्रत्याशी त्रिभुवन चौहान ने भी मास्टर दिनेश चंद को जीत दिलाने के लिए अपना समर्थन दिया है।
बता दे कि आज उत्तराखंड बेरोजगार संघ के प्रदेश अध्यक्ष बॉबी पंवार और उत्तराखंड भू कानून एवं मूल निवास के प्रदेश संयोजक मोहित डिमरी व केदारनाथ के निर्दलीय प्रत्याशी त्रिभुवन चौहान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने मास्टर दिनेश चंद को भारी मतों से जीत दिलाने की अपील मतदाताओं से की। मौके पर तीनों वक्ताओं ने कहा कि राष्ट्रीय दलों के नेता क्षेत्रवाद को बढ़ावा दे रहे हैं और आरोप मास्टर की टीम पर लगा रहे हैं। उन्होंने अंदेशा जताया कि राष्ट्रीय पार्टियां अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए फर्जी वोटर बुलाकर चुनाव प्रभावित कर सकते हैं। इसलिए चुनाव आयोग को इन पर नजर रखने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि स्वार्थ सिद्धि के लिए शहर में मेयर सीट आरक्षित करने के लिए तानाशाही अपनी गई है। देहरादून और हल्द्वानी नगर निगम को छोड़कर ऋषिकेश को टारगेट किया है। राष्ट्रीय पार्टियों ने अपने जर्नल दावेदारों के साथ धोखेबाजी की है। उन्होंने सरकार पर फेलियर होने का आरोप भी लगाया है। कहना है कि टिहरी विस्थापितों को आज तक राजस्व ग्राम का दर्जा तक नहीं दिया गया है। बॉबी पंवार मोहित डिमरी और त्रिभुवन चौहान ने मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल पर भी कई प्रकार की गड़बड़ी करने का आरोप लगाते हुए कटाक्ष किये। मौके पर मौजूद सुधीर राय रावत ने कहा कि आज नगर निकाय चुनाव केवल चुनाव नहीं बल्कि पहाड़ की अस्मिता का सवाल बन गया है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को सोच समझकर वोट देने की जरूरत है। शहर में केवल मास्टर दिनेश चंद ही सही प्रत्याशी चुनाव मैदान में मौजूद हैं। यह चुनाव राज्य की राजनीति में बदलाव लाने वाला चुनाव है। उन्हें उम्मीद है कि मास्टर दिनेश चंद ऋषिकेश में राष्ट्रीय दलों के प्रत्याशियों को पहचानते हुए 10 हजार मतों के अंतर से जीत दर्ज करेंगे।
Post Comment