×

पंजीयन कैम्प में दी गई मुख्यमंत्री व्यापारी दुर्घटना बीमा योजना की जानकारी

फिरोजाबाद।

जिलाधिकारी व राज्य कर विभाग (जी०एस०टी०) के तत्वाधान में छोटा चौराहा, सदर बाजार स्थित बापू गली में शुक्रवार को एक पंजीयन कैम्प/गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें, बड़ी संख्या में व्यापारियों एवं व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों ने प्रतिभाग किया।
आयोजित पंजीयन कैम्प में उपायुक्त दिनेश कुमार पाण्डेय, सहायक आयुक्त कुलदीप ज्ञानी व राज्य कर अधिकारी हिमांशु, सुधीर लाल व अन्य अधिकारियों ने व्यापारियों को जी०एस०टी० पंजीयन प्राप्त करने, पंजीयन के लाभ एवं निर्वाध व्यापार के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की गयी और व्यापारियों को सरकार व शासन की मंशा के अनुरूप पंजीयन लेने हेतु प्रोत्साहित किया। जिसमें, उपस्थित व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों द्वारा अधिक से अधिक पंजीयन कराने में सहयोग करने का आश्वासन दिया गया साथ ही साथ जी०एस०टी० रिर्टन समय से दाखिल करने व जी०एस०टी० एमनेस्टी स्कीम के सम्बन्ध में भी जानकारी प्रदान की गयी।
इस दौरान, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही मुख्यमंत्री व्यापारी दुर्घटना बीमा योजना के अन्तर्गत फिरोजाबाद राज्य कर विभाग में पंजीकृत व्यापारियों को दुर्घटना में मृत्यु होने पर 10 लाख की बीमा राशि स्वीकृत किये जाने की व्यवस्था से भी अवगत कराया गया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से व्यापार मण्डल वी०एस०गुप्ता, महेन्द्र कुशवाह, संजय मित्तल, संजय गुप्ता व विमलेश जैन सहित अधिवक्ता संघ के कुलदीप मित्तल व कमल कुमार गुप्ता व अन्य अधिवक्ता गण उपस्थित रहे।

Previous post

दि किसान चीनी मिल में तकनीकी खराबी से पेराई के दौरान गन्ने का रस फैला, मची हड़कंप,खराबी दूर कर मिल प्रशासन ने ली राहत की सांस।

Next post

बृजवासियों के प्यार को कभी भुला नहीं पाएंगे: जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह/मंडलायुक्त

Post Comment

You May Have Missed