×

यूवक की संदिग्ध प्रस्थितियों मे मौत, परिवार मे मचा कोहराम

रिपोर्ट आदिल अमान ईस्ट इंडिया टाइम्स
कायमगंज /फर्रुखाबाद
क्षेत्र के गांव नगला विधि निवासी उदयवीर (35) को परिजन गंभीर हालत मे 108 एम्बुलेंस से सी एच सी लाये जहाँ डॉक्टर जितेंद्र बहादुर ने उसे मृत घोषित कर दिया उसकी मौत की खबर सुनते ही परिवार मे कोहराम मच गया। मृतक के साथ आये दलवीर ने बताया कि मृतक मेरा छोटा भाई था और वह बिलकुल स्वस्थ था वह शाम को घर से कुछ दूरी पर स्थित बाग मे टहलने गया था तभी गांव के लोगो ने बताया कि उदयवीर बाग मे गिरा पड़ा है। हम लोग बाग की ओर दौड़े और 108 एम्बुलेंस से सी एच सी लाये जहाँ डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पत्नी संगीता देवी का रो रो कर बुरा हाल था। मृतक के एक बेटा 9 साल व एक बेटी 5 साल की है। सी एच सी से मेमो कोतवाली भेज दिया गया है।

Post Comment

You May Have Missed