×

कांवड़ यात्रा तैयारियों का जायजा लेने ढाई घाट पहुंचे एसडीएम

रिपोर्ट आदिल अमान ईस्ट इंडिया टाइम्स

कायमगंज/फर्रुखाबाद
कांवड़ यात्रा को लेकर तैयारियों का जायजा लेनेएसडीएम व सीओ ढाई घाट पहुंचे। सुरक्षा को लेकर भी जायजा लिया। शाहजहांपुर के ठेकेदार को निर्देश दिए।
कांवड़ यात्रा को लेकर तैयारियों का जायजा लेने के लिए एसडीएम रविंद्र सिंह, सीओ जय सिंह परिहार, तहसीलदार विक्रम सिंह चाहर राजस्व कर्मियों के साथ ढाई घाट पहुंचे। जहां उन्होंने व्यवस्थाओं को देखा। एसडीएम ने शाहजहांपुर के ठेकेदार से भी बात की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वैरीकेडिंग के निर्देश दिए और जहां पर बैरीकेडिंग होगी उस स्थान का भी जायजा लिया। सुरक्षा को लेकर वाच टावर बनाने के निर्देश दिए। टावर पर तीन सिपाही तैनात रहेगे और लगातार निगरानी करेंगे। निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे में भी लगाए जा रहे है। महिलाओं के कपड़े बदलने लिए अस्थाई चेंजिंग रूम भी बनाने के निर्देश है। एसडीएम ने जहां जहां उबड़ खाबड़ जगह है। वहां पर मिट्टी डलवाने को कहा। उपजिलधिकारी ने बताया कि कांवड़ यात्रा को लेकर तैयारियों का जायजा लिया गया है। जहां भी कमियां थी। संबंधित को निर्देश दिए गए है। सुरक्षा को लेकर भी उनके साथ क्षेत्राधिकारी ने मौके का जायजा लिया है। उन्होंने ने भी शमसाबाद एसओ को निर्देश दिए है।

Post Comment

You May Have Missed