×

बिनौली कोतवाली पुलिस ने चार वांरटी आरोपियों को किया गिरफ्तार

रिपोर्ट सुदेश वर्मा।बागपत/बडौत

*बिनौली कोतवाली पुलिस ने चार वांरटी आरोपियों को किया गिरफ्तार

।बिनौली कोतवाली पुलिस ने चैकिंग के दौरान चार वांरटी अपराधियों को किया गिरफ्तार।जानकारी के अनुसार पुलिस द्वारा जनपद में अपराधों की रोकथाम व वांरटी अभियुक्तों की गिरफ्तार हेतु चलाऐ जा रहे अभियान के अन्तर्गत बिनौली कोतवाली पुलिस ने चैकिंग के दौरान चार वांरटी, लाईक पुत्र सहीद निवासी ग्राम बरनावा थाना बिनौली, एवं अतुल पुत्र जगदीश निवासी ग्राम रन्छाड थाना बिनौली, एवं वेदपाल पुत्र राजे निवासी ग्राम रन्छाड थाना बिनौली, एवं बब्लू पुत्र रतन निवासी ग्राम गुराना थाना बडौत जनपद बागपत को किया गिरफ्तार पुलिस निरंतर वांरटी अभियुक्तों के खिलाफ अभियान चला रखा है

Post Comment

You May Have Missed