×

आगरा-लखनऊ एक्स्प्रेसवे पर बहसुईया के सामने कंटेनर और स्कॉर्पियो की हुई थी टक्कर मृतक के बेटे ने 45 दिन बाद दर्ज करवाया मुकदमा

ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुआँधार

ठठिया (कन्नौज)। बीते आठ दिसंबर को आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर आगे जा रही कंटेनर मे तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार टकराने सेेे कार चालक की पति की मौके पर मौत हो गई थी और पत्नी गम्भीर रूप से घायल हो गई थी। बेटे ने घटना के 45 दिन बाद ठठिया थाना में मुकदमा दर्ज करवाया है।
ठठिया थाना क्षेत्र के बहसुईया गाँव के सामने आगरा लखनऊ ऐक्सप्रेस वे के किलोमीटर 209 पर आठ दिसंबर को तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने आगे जा रही कंटेनर में जोरदार टक्कर मार दी थी। स्कॉर्पियो सवार पति की मौके पर मौत हो गई थी और पत्नी घायल हो गई थी। घटना के 45 दिन बाद मृतक के पुत्र मंयक सिंह निवासी कालिन्दी बिहार आगरा ने कंटेनर संख्या RJ19GF7446 के चालक पर मुकदमा दर्ज करवाया है। मृतक के पुत्र मंयक ने बताया कि घायल माँ ने बताया था कि आगे जा रहे कंटेनर ने अचानक ब्रेक लगा देने से पीछे से आ रही स्कॉर्पियो UP 80 HE 6208 कंटेनर में घुस जाने से पिता महेन्द्र सिंह उम्र 55 वर्ष की मौके पर मृत्यु हो गई थी। और मेरी माँ सोनिया सिंह गम्भीर रूप से घायल हो गई थी। ठठिया थाना प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि मृतक के बेटे की तहरीर पर अज्ञात कंटेनर चालक पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Previous post

सात वर्षीय मुखबिधुर बच्ची से अमानवीय हरकत करने वाले वहसी दरिंदे को ठठिया पुलिस ने 24 घंटे में गिरफ्तार कर भेजा जेल

Next post

कन्नौज में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने संविधान गौरव अभिमान कार्यक्रम के मंच से कांग्रेस और सपा पर बोला हमला

Post Comment

You May Have Missed