सात वर्षीय मुखबिधुर बच्ची से अमानवीय हरकत करने वाले वहसी दरिंदे को ठठिया पुलिस ने 24 घंटे में गिरफ्तार कर भेजा जेल
ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुआँधार
कन्नौज। विगत गुरुवार को सात साल की मुखबिधुर बच्ची से बलपूर्वक अमानवीय हरकत करने वाले को थाना ठठिया पुलिस ने 24 घंटे में गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।
ठठिया थाना क्षेत्र के एक गांव में स्थित एक किराना दुकानदार राकेश की दुकान पर सामान लेने गई 7 साल की मासूम बच्ची से दुकान पर वहां पहले से मौजूद हरदोई जिले के मल्लावां थाना के गांव निवासी सन्यासी मडिया निवासी संदीप कठेरिया पुत्र दिनेश कठेरिया जो गांव में अपनी रिश्तेदारी में आया था, और किराने की दुकान पर पहले से मौजूद था। मौका पाकर जबरिया दुकान में समान लेने आई मासूम बच्ची को गोदी में उठाकर निकट एक राई के खेत में ले गया था। वहशी दरिन्दे ने मुखबिधुर बच्ची के साथ अमानवीय हरकत का प्रयास किया था।
बच्ची के शोरगुल पर निकट से गुजर रहे ग्रामीणों के मौके की ओर दौड़ने की सुगबुगाहट पर युवक फरार हो गया था।
घटनाक्रम की सूचना बच्ची के पिता को दिये जाने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुये आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिये थे। बच्ची को डाक्टरी परीक्षण के लिये भेजा गया था। शुक्रवार को ठठिया पुलिस ने आरोपी संदीप कठेरिया पुत्र दिनेश कठेरिया को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।
Post Comment