नर्सिंग होम से निकलने वाले मेडिकल कचरे का निस्तारण न होने पर सीएमओ ने पांच नर्सिंग होम को थमाया नोटिस
ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुआँधार
कन्नौज। सीएमओ की स्वास्थ्य विभाग से जुड़े लोगों को चेतावनी अब लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त। नर्सिंग होम से निकलने वाले मेडिकल कचरे के निस्तारण के लिए स्वास्थ्य विभाग गंभीर है। सीएमओ से लेकर नोडल अधिकारी तक नर्सिंग होमों का निरीक्षण कर रहे हैं। नोडल अधिकारी ने तिर्वा क्षेत्र के नर्सिंग होमों का निरीक्षण किया और लापरवाही मिलने पर पांच नर्सिंग होम को नोटिस जारी किया।नोडल अधिकारी डॉ. सुरेंद्र चौधरी ने तिर्वा के बीएसआर हॉस्पिटल, गीता हॉस्पिटल, सिटी हॉस्पिटल, कृष्णा हॉस्पिटल सहित पांच नर्सिंग होम का निरीक्षण किया। इन नर्सिंग होमों में मेडिकल कचरे के लिए अलग-अलग कूड़ेदान रखे थे। किस कूड़ेदान में कौन सा कचरा डालना है, इसकी जानकारी कर्मियों को नहीं थी। इस पर नोडल अधिकारी ने नाराजगी जताई और पांचों नर्सिंग होमों को नोटिस जारी किया। उन्होंने बताया कि पांच नर्सिंग होम में मेडिकल कचरा का निस्तारण उचित ढंग से नहीं हो रहा था। सभी को नोटिस जारी किया गया है। साथ ही नर्सिंग होम के संचालकों और कर्मियों को 28 जनवरी को कार्यालय बुलाया गया है।
Post Comment