×

डीएम ने कोऑपरेटिव शुगर मिल्स का निरीक्षण किया

रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर /

बागपत / जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने कोऑपरेटिव शुगर मिल्स का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मिल की उत्पादन प्रक्रिया, रखरखाव और किसानों को दी जाने वाली सुविधाओं का जायजा लिया । जिलाधिकारी ने मिल प्रशासन को निर्देश दिए कि गन्ना आपूर्ति और चीनी उत्पादन की प्रक्रिया को सुचारू बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएं।
उन्होंने मिल के रखरखाव की स्थिति के संबंध में संबंधित अधिकारियों को सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन करने और तकनीकी खामियों को शीघ्र दूर करने के निर्देश दिए। साथ ही, उन्होंने गन्ना किसानों की समस्याओं को प्राथमिकता से हल करने पर जोर दिया ताकि उन्हें किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। जिलाधिकारी ने कहा कि किसानों को बैठने के लिए अच्छी सुविधा होनी चाहिए शौचालय क्रियाशील हो किसानों को पर्ची लाते समय किसी तरह की असुविधा न हो उनके साथ मधुर व्यवहार किया जाए।
जिलाधिकारी ने शुगर रिकवरी दर बढ़ाने और मिल की दक्षता सुधारने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मिल का बेहतर संचालन किसानों और मिल कर्मियों, दोनों के हित में होगा।
उन्होंने निर्देश दिए की संचालन में कोई समस्या नहीं होनी चाहिए किशन प्रधान जनपद है किसने की समस्या का समाधान हमारे लिए प्राथमिकता है।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक सुभाष सिंह मिल प्रबंधक सहित आदि उपस्थित रहे।

Post Comment

You May Have Missed