ईस्ट इंडिया टाइम्स
रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर/

बागपत/बड़ौत/बिनौली/ थाना क्षेत्र के बिजवाड़ा गांव में मंगलवार को हाईटेंशन विद्युत लाइन की चपेट में आकर बीए द्वितीय वर्ष के छात्र आदित्य उर्फ अक्की (20) की मौत हो गई। हादसे में उसका साथी अंकित भी घायल हो गया। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने ऊर्जा निगम के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया और मृतक की विधवा मां को आर्थिक सहायता देने की मांग की।गांव बिजवाड़ा निवासी सुमन का पुत्र आदित्य अपने दोस्त अंकित के साथ गांव के बाहर जंगल में अमरूद तोड़ने गया था। दोनों युवक पानी टंकी की चारदीवारी पर चढ़कर खेत की ओर जा रहे थे, तभी आदित्य का हाथ ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन से टकरा गया। तेज करंट लगने से वह मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़ा, जबकि अंकित भी झुलस गया।
अंकित ने किसी तरह गांव पहुंचकर परिजनों और ग्रामीणों को घटना की जानकारी दी। परिजन आनन-फानन में आदित्य को बड़ौत स्थित एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।मौत की सूचना मिलते ही गांव में मातम छा गया मृतक की मां सुमन और बहन रश्मि का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव के लोगों ने बताया कि हाईटेंशन लाइन के तार काफी समय से झूल तहे हैँ, विभाग ने कोई संज्ञान नहीं लिया।हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर विधुत विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए लापरवाह अधिकारियों के कार्रवाई कार्यवाही एवं मुख्यमंत्री से मृतक की मां को मुआवजा दिलाने की मांग की है।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *