ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज।मामूली बात को लेकर बीच सड़क पर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। घटना का कोई शिकायती पत्र ना मिलने के कारण कोतवाली पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है। मंगलवार की दोपहर एक बजे के करीब तिर्वा बेला मार्ग पर नगर के जटियापुर गांव की ओर जाने वाले मार्ग के निकट किसी बात को लेकर दो पक्षों में विवाद शुरू हो गया। देखते ही देखते दोनों पक्षों में जानकार मारपीट हुई। बीच सड़क झगड़ा होते देख आसपास से गुजर रहे राहगीर और आसपास के कुछ दुकानदार मौके पर पहुंचे। लोगों ने बीच बचाव कर झगड़ रहे दोनों पक्षों के लोगों को समझा बुझा कर शांत किया। करीब आधे घंटे तक रही गहमागहमी के बाद दोनों पक्ष इधर उधर चले गए।
इस दौरान किसी शख्स द्वारा घटना का वीडियो वायरल कर दिया गया।
मामले को लेकर तिर्वा कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र विक्रम सिंह से बात की गई तो उनका कहना था कि उपरोक्त मामले की जानकारी वायरल वीडियो से ही हुई है, कोई भी मामले की शिकायत दर्ज कराने नहीं आया। अगर कोई पीड़ित पक्ष आता है तो मामले में जांच और कार्यवाही की जाएगी।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *