युवक की मौत के बाद गर्भवती पत्नी और तीन मासूम बच्चियों पर छाया आर्थिक संकट।

ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार
कन्नौज। घर के ऊपर से निकले बिजली तारों को हटवाने के लिये कई बार की गई शिकायत का अगर विभागीय अफसर निस्तारण कर देते तो शायद एक जिंदगी खत्म होने से बच जाती, लेकिन समय रहते ऐसा नहीं हो सका। प्राइवेट नौकरी से छुट्टी लेकर घर पहुंचे युवक की बारिश के दौरान अपने मकान की छत पर तिरपाल डालने के दौरान हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
जानकारी के मुताबिक जिले के थाना ठठिया के गांव गढ़ीपुर्वा खानपुर निवासी 34 वर्षीय कुलदीप पुत्र श्रीकृष्ण राठौर अपने परिवार में पांच भाइयों में तीसरे नंबर के थे। कुलदीप के परिवार में अन्य सदस्यों के अलावा पत्नी सोनी और तीन मासूम बेटियों में सात वर्ष की खुशी, चार वर्ष की नैन्शी, और दो वर्ष की वैष्णवी हैं।
परिवार का भरण पोषण करने के लिए कुलदीप बाहर रहकर प्राइवेट नौकरी करता था, नौकरी से मिलने वाले बेतन से अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करता था। रक्षाबंधन पर्व को लेकर कुलदीप कुछ समय पहले ही घर आया था।
कुलदीप के आने पर घर पर पत्नी और बच्चियों में खुशी का माहौल था।
किसी को अहसास भी नहीं था, कि परिवार में खुशियों का माहौल चंद समय बाद ही मातम के बीच बदल जाएगा।
सोमवार की रात और मंगलवार की सुबह से शुरू हुई बारिश के कारण कुलदीप जब सुबह 6 बजे के करीब अपने घर की छत पर पानी से बचाव को तिरपाल डालने पहुंचा इसी दौरान घर के निकट से गुजरे बिजली तारों की चपेट में आ गया। मौके पर ही युवक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी परिजनों को हुई तो हड़कंप मच गया। स्थानीय हॉस्पिटल ले जाने की तैयारी से पहले ही एक चिकित्सक ने कुलदीप की मौत की पुष्टि कर दी। कुलदीप की मौत के बाद जहां पत्नी सोनी और तीन मासूम बच्चियों के जीवन यापन को लेकर संकट खड़ा हो गया है वहीं परिजनों का रोने बिलखने का सिलसिला जारी था।
ग्रामीणों का कहना था कि बिजली विभाग से तारों को हटाए जाने को लेकर उनके और कुलदीप के द्वारा शिकायतें भी की गई थीं, लेकिन विभाग द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया गया। अगर समय रहते समस्या हल हो जाती तो शायद एके जिंदगी बच सकती थी। दोपहर तक विभाग का कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा था वहीं ग्रामीणों में घटना को लेकर विभाग के प्रति गुस्सा साफ नजर आ रहा था।
मामले की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू करते हुए मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजे जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी थी।
गांव के ग्रामीणों और मृतक के परिजनों ने शासन से परिजनों के आर्थिक संकट को देखते हुये मदद की गुहार लगाई है।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *