ईस्ट इंडिया टाइम्स
रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर /


बागपत /सिंघावली अहीर/थाना क्षेत्र के गांव डोला में युवक की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने हत्या के आरोप में दो आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से हत्या किये जाने का अवैध पिस्टल व मृतक का बैग बरामद किया है।थाना प्रभारी ने बताया , 5 जुलाई को ने थाना पर तहरीर दी थी कि उसके पति राहुल की कुछ लोगों ने हत्या कर शव को ठिकाने लगा दिया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मु०अ०सं० 241/25 धारा 140(1) बीपीएसएस के तहत मुकदमा दर्ज किया। विवेचना में पता चला कि अभियुक्तों ने पुरानी रंजिश के चलते राहुल की गला दबाकर हत्या कर दी थी।
पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम गौसपुर के तालाब से राहुल का शव बरामद किया। बाद में तकनीकी साक्ष्यों व प्राप्त जानकारी के आधार पर दो अभियुक्तों को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में उन्होंने अपराध स्वीकार कर लिया और उनकी निशानदेही पर .32 बोर की अवैध पिस्टल व मृतक का बैग बरामद किया गया।गिरफ्तारअभियुक्तों भरत पुत्र राकेश, निवासी ग्राम डोला, थाना सिंघावली अहीर, बागपतविक्की उर्फ विक्रांत पुत्र अनिल, निवासी ग्राम डोला, थाना सिंघावली अहीर, बागपत विवेचना में मिले साक्ष्यों के आधार पर धारा 103(1)/238(क) बीपीएसएस व 3/25/27 आर्म्स एक्ट की बढ़ोत्तरी की गई है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है।पुलिस अधीक्षक सुरज कुमार राय ने टीम को सराहनीय कार्य के लिए प्रशंसा पत्र देने की घोषणा की है।