रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर बागपत


बागपत /बागपत में जिलाधिकारी अस्मिता लाल और पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार राय ने सोमवार को जिला कारागार बागपत का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जेल परिसर की सुरक्षा व्यवस्था, साफ-सफाई, भोजन की गुणवत्ता, बंदियों के लिए उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाएं तथा महिला बंदियों के वार्डों का गहनता से जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान दोनों अधिकारियों ने जेल प्रशासन से विभिन्न व्यवस्थाओं की जानकारी ली और जरूरी सुधारों के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि बंदियों को सरकार द्वारा निर्धारित मानकों के अनुसार मूलभूत सुविधाएं मिलनी चाहिए। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि जेल परिसर की स्वच्छता में कोई कोताही न हो और सभी बंदियों के साथ मानवीय व्यवहार किया जाए।एसपी सूरज कुमार राय ने जेल की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करते हुए जेल अधिकारियों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जेल में CCTV निगरानी प्रणाली को और सुदृढ़ किया जाए ताकि किसी भी प्रकार की अवांछित गतिविधियों पर तुरंत कार्रवाई हो सके।
निरीक्षण के दौरान संबंधित विभागों के अधिकारी और जेल अधीक्षक भी मौजूद रहे।