चोरी के फरार आरोपी को पुलिस ने पकड़कर जेल भेजा
ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन
उत्तराखंड
बाजपुर /उधमसिंह नगर: कोतवाली पुलिस ने फरार चल रहे आरोपी अमन अहमद पुत्र जमील अहमद निवासी मौ0 पक्काकोट बडे गुरूद्वारा के पीछे गाँधी वाली गली जनपद उधम सिंह नगर को एक प्लास्टिक के डिब्बे में एक अदद चैन सोने की व दो अँगूठी सोने की बरामद कर न्यायालय में पेश किया गया जहां उप कारागार जेल हल्द्वानी भेजा गया। यहां बताते चले ग्राम खुशालपुर बन्नाखेडा,हाल संजय कॉलोनी निवासी मलकीत सिंह पुत्र शीतल सिंह 5 जनवरी की रात्रि में अज्ञात चोर द्वारा घर में घुसकर कीमती जेवरात व आर्टिफीसियल जेवरात व अन्य सामन चोरी करके मौके से फरार हो गए थे। जिसमें पुलिस ने दोनो आरोपियों 29 जनवरी को अभिषेक सागर पुत्र बाबू राम निवासी वार्ड न0 1 नई बस्ती लालकुआं कोतवाली लालकुआं जनपद नैनीताल व शमन अहमद उर्फ विशाल अहमद पुत्र जमील अहमद निवासी मौ0पक्का कोट बडे गुरूद्वारा के पीछे गाँधी वाली गली जनपद उधम सिंह नगर को काशीपुर मण्डी चौकी से कुण्डा को जाने वाले सडक में शिवनगर कालौनी के पास से गिरफ्तार कर अभियुक्तगणों के कब्जे से वादी के घर से चोरी किए गए जैवरात सोने व आर्टीफिशियल ज्वैलरी के साथ गिरफ्तार कारण न्यायालय में पेश किया गया था जहां उप कारागार जेल हल्द्वानी भेज दिया गया था। पुलिस टीम में एसएसआई,विनोद सिंह फर्त्याल,एसआई देवेन्द्र सिंह मनराल
हेड कांस्टेबल गोविंद प्रसाद,सुभाष जोशी,जगदीश कोटियाल,विरेन्द्र कुमार आदि मौजूद थे।
Post Comment