×

भाजपा विधायक के भतीजे की कार सड़क में गड्ढे के कारण 20 फीट उछलकर 100 फीट दूर शीशम के दो पेड़ों में फंसी

ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुआँधार

कन्नौज। कभी कभी सड़कों पर गड्ढे जानलेवा हो जाते हैं। ऐसा ही एक मामला कन्नौज में देखने को मिला है। सड़क पर अचानक आए गड्ढे के कारण भाजपा विधायक की भतीजे की मारूती आल्टो कार 20 फीट ऊपर उछल गई। करीब 100 फीट दूर सड़क किनारे स्थित शीशम के दो पेड़ों के बीच जा फंसी। हादसे में कार सवार कानपुर में कल्याणपुर की भाजपा विधायक नीलिमा कटियार का भतीजा, उसकी मासूम भांजी समेत तीन लोग घायल हो गए। ग्रामीणों ने किसी तरह से कार से घायलों को निकालकर उन्हें नर्सिंगहोम भिजवाया, जहां से तीनों को कानपुर रेफर कर दिया गया। कल्याणपुर भाजपा विधायक के भाई शरद कटियार का बेटा ध्रुव (20) गुरसहायगंज कोतवाली के गांव सराय प्रयाग निवासी रिश्तेदार निर्मित कटियार के घर आया था। सोमवार को निर्मित कटियार का बेटा अर्श कटियार (18) कार से ध्रुव व उसकी तीन साल की भांजी अन्नी को कार में बैठाकर दोपहर करीब 12 बजे नवादा की ओर आ रहे थे। तभी सड़क पर अचानक गड्ढा आने पर चालक ने गड्ढे को बचाने के चक्कर में ब्रेक लगाने के प्रयास में एक्सीलेटर दबा दिया। इससे कार की रफ्तार और अधिक हो गई गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार का पहिया गड्ढे में जाते ही कारण हवा में 20 फीट उछल गई और पास स्थित शीशम के दो पेड़ों के बीच जा फंसी। आवाज सुनकर मदद को दौड़े ग्रामीणों ने कार में धुआँ देखकर मिट्टी डालकर किसी तरह से आग बुझाई। और घायलों को कार से बाहर निकाल कर अस्पताल भेजा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से किसी तरह से कार को पेड़ से नीचे उतरवाया।

Post Comment

You May Have Missed