×

कन्नौज के पीएसएम पीजी कॉलेज में आयोजित हुआ मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम

ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुआँधार

कन्नौज। पीएसएम पीजी कॉलेज कन्नौज में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम संपन्न कराया गया।
कार्यक्रम में 117 हिन्दू जोड़ों का विवाह जबकि 5 मुस्लिम जोड़ों का निकाह संपन्न कराया गया।
सामूहिक विवार कार्यक्रम में कन्नौज ब्लॉक के 49, जलालाबाद ब्लॉक के 31, गुगरापुर के 29, कन्नौज नगर क्षेत्र के 15 वैवाहिक जोड़ों सहित कुल 122 जोड़ों का विवाह पंडितों और निकाह मौलानाओं द्वारा संपन्न कराया गया।
कार्यक्रम में पहुंचे जिले के डीएम सुभ्रांत कुमार शुक्ल और मुख्य बिकास अधिकारी राम कृपाल चौधरी ने नव वर वधू को अपना आशीर्वाद और उपहार के साथ आशीर्वाद दिया।
अन्य अधिकारियों के अलावा कार्यक्रम में पुलिस बल भी मौजूद रहा।
नवदंपत्तियों को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के तहत उपहार और नकदी भी प्रदान की गई।
अधिकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के तहत अब तक जिले में 5477 वैवाहिक जोड़ों का विवाह संपन्न कराया जा चुका है।
वैवाहिक समारोह में खास यह भी रहा कि एक एक मंडप में चार चार जोड़ों का विवाह चर्चा का विषय रहा। समारोह में चहल पहल का माहौल रहा।

Post Comment

You May Have Missed