×

पुलिस ने गैंगस्टर मामले में जेल में बंद नीलू यादव की तबियत खराब होने पर मेडिकल कॉलेज में कराया भर्ती

ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुआँधार

कन्नौज। गैंगस्टर मामले में जेल में बंद नीलू यादव की अचानक तबियत खराब होने पर जेल प्रशासन ने रात्रि में मेडिकल कॉलेज तिर्वा में भर्ती कराया। नीलू यादव के अधिवक्ता ने पुलिस प्रशासन पर जान से मारने की योजना बनाए जाने का आरोप लगाया है। जिस पर सीओ सदर भड़क गए। सीओ को भड़कता देख अधिवक्ता अपने साथियों के साथ धरने पर बैठने लगे।
कन्नौज जिले में गैंगस्टर की कार्रवाई में जेल में बंद नीलू यादव की सोमवार देर शाम अचानक तबीयत बिगड़ गई। आनन फानन पुलिस प्रशासन ने भारी पुलिस बल की सुरक्षा में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। इसी दौरान नीलू यादव के अधिवक्ता अपने अन्य साथियों के साथ मेडिकल कॉलेज पहुंच गए और नीलू से मिलने को लेकर सदर सीओ से बहस करने लगे। इस बात को लेकर सदर सीओ कमलेश कुमार ने मिलने से मना कर दिया। इस बात को लेकर अधिवक्ता भड़क गए और आवेशित होकर तीखी नोकझोंक करने लगे। नीलू के अधिवक्ता ने पुलिस प्रशासन पर जान से मारने की योजना बनाए जाने का आरोप लगाया, जिस पर सीओ सदर भड़क गए।
सीओ को भड़कता देख अधिवक्ता अपने साथियों के साथ धरने पर बैठने लगे। कुछ देर बाद मामला शांत हुआ और नीलू यादव के स्वास्थ्य में सुधार होने के बाद देर रात पुलिस ने भारी सुरक्षा बल के साथ जेल भेज दिया।

Previous post

भाजपा विधायक के भतीजे की कार सड़क में गड्ढे के कारण 20 फीट उछलकर 100 फीट दूर शीशम के दो पेड़ों में फंसी

Next post

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर दिल्ली से बिहार जा रही तेज रफ्तार कार आगे चल रहे ट्रक में घुसी दो की घटना स्थल पर मौत

Post Comment

You May Have Missed